बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते गोली मारकर की युवक की हत्या

Image result for goli markar hatyaसानू सिंह चौहान कवरेज इण्डिया न्यूज बरेली
बरेली:-बदमाशों ने प्रेम प्रसंग के चलते घर में घुसने के बाद एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और मृतक का शव डॉ. चंद्रसेन गंगवार के गन्ने के खेत में फेंककर भाग गए। मृतक की मुंहबोली भाभी दो दिन घटना को दबाए रही। दो दिन बाद जो कहानी समझाई गई, उस पर पुलिस भरोसा नहीं कर पा रही। भाभी और उसके दूसरे प्रेमी को केंद्रबिंदु मानकर पुलिस जांच में जुटी है।गांव जालिमनगला निवासी रामधुन (46) घर में अविवाहित बेटे सुमित (21) के साथ रहता था। बेटा दो नवंबर को ननिहाल टांडा थाना सिरौली चला गया था। शनिवार को रामधुन घर मे अकेला सो रहा था। रात में हत्यारे लज्जावती को उसके घर से जगाकर रामधुन के घर लाये। लज्जावती के अनुसार दरवाजा खुला था। हत्यारे उसके सामने घर मे घुस गये और रात एक बजे पेट और छाती में गोली मारकर रामधुन की हत्या कर दी। लज्जावती का कहना है कि एक हत्यारे ने तमंचे के बल पर घर मे उसे  कैद कर लिया था। शव को उठाकर गन्ने के खेत मे फेंककर चले गए और उसे जुबान न खोलने की धमकी दे गए जिसकी वजह से वह चुप रही।  पुलिस को हत्या की खबर घटना के दो दिन बाद सोमवार को अपराह्न तीन बजे मिली। मृतक का छोटा पुत्र सुमित ननिहाल से रविवार को लौटा। उसे गांव के कढ़ेराम, ताऊ अंगनलाल और लज्जावती ने पिता की हत्या होने की बात बताई। बेटा लज्जावती को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसपी ग्रामीण यमुना प्रसाद, सीओ इंदु प्रभा सिंह और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस बेटे की तहरीर पर सत्यपाल (शिक्षक) चंद्रपाल और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव गायब करने का मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post