बीजेपी विधायक ने किया कालेधन पर बड़ा खुलासा!

बीजेपी विधायक ने किया कालेधन पर बड़ा खुलासा!

नई दिल्ली:   बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा  विवादित ब्यान देने के माहिर खिलाडी है लेकिन उनके इस  बार के ब्यान से विपक्षी दलों का बीजेपी पर हमले का मौका मिल गया है. काले धन पर बोलते हुए बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने विपक्षी पार्टियां ही नहीं बल्कि बीजेपी को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया.
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि चुनाव में बीजेपी और अन्य सभी सियासी दल कालेधन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बीजेपी थोड़ा कम कालेधन का इस्तेमाल करती है. आहूजा ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को ऐतिहासिक बताया, लेकिन इसके साथ उन्होंने साफ किया कि नेताओं के पास काला धन होता है और इसी के चलते इस बार जनता सड़कों पर नहीं उतर रही है. लेकिन नेता सडकों पर उतर गये है.

Post a Comment

Previous Post Next Post