इलाहाबाद: खाद व बीज बने किसानों के लिए सिरदर्द,गोदामों पर चक्कर काट रहे हैं किसान

Image result for गोदामों पर चक्कर काट रहे हैं किसान

कवरेज इण्डिया के लिए डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट-
इलाहाबाद: करछना ।विकास खण्ड करछना के अन्तर्गत स्थित अधिकांश साधन सहकारी समितियों में गेंहूँ फसल की बुआई हेतु डी ए पी खाद व बीज का अभाव है। जिससे बुआई पर प्रतिकूल असर पड रहा है। वही इलाके में ज्यादातर अनाधिकृत रूप से संचालित प्राईवेट दुकानों पर गुणवक्ता विहीन व ऊँचे दामों में इलाकाई किसान गण खाद व बीज लेने के लिए विवश है। कृषि विभाग की अनदेखी से स्थानीय भीरपुर समेत कटका बसही डीहा पचदेवरा हर्रई घोड़ेडीह खॉई वीरपुर  रोकड़ी अकोढ़ा बरदहा घटवा राम का पूरा भड़ेवरा कौवा आदि बाजारों में नकली खाद का कारोबार ढेर दिनों से चल रहा है। जिससे दुकादार जहॉ मालोमाल हो रहे है। वहीं भोले भाले किसान ठगी के शिकार हो रहे है।  भारतीय किसान सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश उपाध्याय  ने इसकी शिकायत डी एम समेत जिला कृषि अधिकारी से की है। उन्होंने जांचों परान्त कार्यवाही की मांग की है। उधर ब्लॉक करछना की साधन सहकारी समिति पथरिया के सचिव भगवत प्रसाद पांडे ने बताया कि समिति में डी ए पी खाद नहीं उपलब्धहै। इसकी जगह पर  एन पी  के खाद विभाग की ओर से समिति पर भेजी गई है। जिसकी विक्री निर्धारित दर पर की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post