इलाहाबाद: ‘नसबंदी में इंदिरा गांधी की विदाई हुई थी, नोटबंदी से मोदी सरकार की होगी’

‘नसबंदी में इंदिरा गांधी की विदाई हुई थी, नोटबंदी से मोदी सरकार की होगी’

सैयद अकिब रजा

इलाहाबाद: यूपी के स्वास्थ मंत्री शिवाकान्त ओझा ने नोटबंदी के फैसले को बेबुनियाद बताया और कहा कि इससे आम  जनता को खासा परेशानी हो रही है। शिवाकांत ने कहा कि नसबंदी में इंदिरा गांधी की विदाई हुई थी, नोटबंदी से मोदी सरकार की होगी। मंत्री जी ने कहा की बैंक, एटीएम में लम्बी कतारें लगी हैं। सारे कारोबार ठप हो गए हैं। बिना तैयारियों के ये फरमान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्‍ट 'डॉयल 100' के कार्यक्रम का उद्घाटन करने स्वास्थ्य मंत्री शिवाकान्त ओझा इलाहाबाद पहुंचे थे। शिवाकान्त ओझा ने कहा कि ‘डॉयल-100’ के जरिए 24 घंटे और 365 दिन प्रदेश में क्राइम कंट्रोल और शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम किया जाएगा। साथ ही मुसीबत में फंसे लोगों को मदद और उनकी समस्या को निश्चित समय में सॉल्व किया जाएगा। इस प्रोजेक्‍ट के लागू होने के बाद इमरजेंसी की सिचुएशन में फोन करने पर सिर्फ 20 मिनट में पुलिस किसी भी स्थान पर पहुंचकर लोगों की मदद करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post