कवरेज इण्डिया के लिए विकास मिश्रा की रिपोर्ट-
इलाहाबाद: ।नवाबगंज क्षेत्र के मलाक बलऊ में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने श्याम एग्रो प्रोडक्शन का फीता काटकर शुभारंम्भ किया।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यदि कुछ कार्य किया जाए तो इलाहाबाद के लिए भारी योगदान रहेगा। खाद्यान्न मे मिलावट समाजिक चिन्ता का विषय है।खाद्यान्न मे इस समय समाज में सबसे ज्यादा गेहूं की माँग है। हम उन्हें उसे ब्रिक्री के लिए उपलब्ध कराये।यह भारत की दूसरी अत्याधुनिक उच्चतम क्षमता वाली फ्लोर मिल है जिसकी प्रोडक्शन कैपसिटी 270 टन प्रति दिन है जो आपके इलाहाबाद के मलाक बलऊ में स्थित।यह मील क्षेत्र की सबसे बड़ी आवश्यकता को पूर्ण करेगी यह इलाहाबाद के लिए बहुत गर्व की बात है कि यह मील खाद्यान्न की पूर्ति करने में कालांन्तर में भारत की प्रमुख मीलो में गिनी जाएगी।किसी भी उद्योग या व्यपार में विशेष गुण होना चाहिए जो गुप्त जी में है।उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलती परिस्थितियों के साथ गुणवत्ता में कोई कमी नही होनी चाहिए।इसी क्रम में श्याम ग्रुप के चेयरमैन व इलाहाबाद सांसद श्यामाचरण ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त अवसर पर श्याम ग्रुप के जीएम मनोज अग्रवाल,राकेश सक्सेना, अजय शर्मा,प्रंबन्धक पुरूषोत्तम मिश्र,सिडेंकेट बैंक के जीएम आर अशोकन,प्रशान्त गोखले, विभव अग्रहरी,विदुप अग्रहरी,पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय,प्रेम मिश्र भाजपा संम्भावित प्रत्याशी,शुभासीष बनर्जी,रामनुज शुक्ल,इन्द्रराज यादव,आदि लोग रहे।
Tags:
allahabad
