सुलतानपुर: कोईरीपुर ड़बल मर्डर केस मे पकड़े गये अपराधियो को पलिस ने लिया रिमान्ड़ पर की पुछताछ

Image result for रिमांड
संतोष पाण्डेय कवरेज इण्डिया सुल्तानपुर
सुलतानपुर:- कोईरीपुर में हुए सगे व्यापारी भाईयों की हत्या में शामिल आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी को लेकर प्रतापगढ़ जेल से तलब किया गया। विवेचक की मांग पर प्रभारी सीजेएम सपना शुक्ला ने दोनों आरोपियों को शनिवार को दस घंटे तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए जाने की अनुमति दी है। 
मामला चांदा थानाक्षेत्र के कोईरीपुर कस्बे से जुड़ा है। जहां पर रंगदारी न देने पर आरोपियों ने षडयंत्र रचाकर दिनदहाड़े व्यापारी के घर में डकैती डाली और विरोध करने पर सगे भाईयों को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या में आरोपी लबी शंकर मिश्र उर्फ़ लबी मिश्रा निवासी अकारीपुर व सत्येन्द्र सिंह निवासी महुली आसपुर की संलिप्ता पाई गई, विवेचक रामजी यादव के जरिये लिए गए बयान में दोनों आरोपियों ने हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कराने की बात कही है। दोनों आरोपी मौजूदा समय में पट्टी थानाक्षेत्र में हुई हत्या व असलहा बरामदगी के अलग-अलग मामलों में प्रतापगढ़ जिला कारागार में निरूद्ध है। सगे व्यापारी भाईयों की हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामदगी को लेकर विवेचक की तरफ  से सीजेएम कोर्ट में अर्जी पड़ी थी। जिसके  क्रम में अदालत ने शुक्रवार के लिए दोनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल से तलब किया। जिन्हें असलहा बरामद कराने को लेकर शनिवार के  लिए दस घंटे तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिये जाने की स्वीकृति मिली है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post