इलाहाबाद। अनियंत्रित ट्रक ने दो सगी बहनों को रौंदा, मौत

इलाहाबाद। बहरिया: स्थानीय थाना क्षेत्र के मैलहा गांव स्थित एक विद्यालय में षनिवार की सुबह पढ़ने जा रही दो सगी बहनों को बाबूगंज गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे दोनों बहनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोषित ग्रामीणों ने सिकंदरा-बहरिया मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम फूलपुर तथा सोरांव ने आक्रोषित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर षांत कराकर दोनों षव को पोस्टमार्टम के लिये एसआरएन भेज दिया।थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी राम बरन यादव की दो पुत्रियां रेखा (11 वर्श) व ममता (13 वर्श) मैलहा गांव स्थित सेठ गयादीन मौर्य इंटर कालेज की छात्रा हैं। रेखा कक्षा छः तथा ममता कक्षा सात में षिक्षा ग्रहण कर रही थी। प्रतिदिन की तरह दोनों बहनें षनिवार को भी साइकिल से मैलहा पढ़ने जा रही थी। अभी दोनों बहनें थाना क्षेत्र के बाबूगंज गांव पहुंची ही थी कि पीछे से बालू लादे आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। जिससे दोनों बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


 घटना से आक्रोषित ग्रामीणों ने ट्रक को दौड़ा लिया। ग्रामीणों ने बाबूगंज गांव में ही ट्रक चालक व खलासी सहित दबोच लिया। ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई करना षुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी बहरिया पुलिस को दे दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। मौके पर पहुंची बहरिया पुलिस को आक्रोषित ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की करते हुए सिकंदरा-बहरिया रोड को पूरी तरीके से जाम कर दिया। प्रभारी एसओ ने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक गंगापार राजेष कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्राधिकारी फूलपुर रविषंकर प्रसाद, क्षेत्राधिकारी हंडिया मुईन अहमद तथा सोरांव, फूलपुर, मऊआइमा, थरवई, सरायममरेज, हंडिया, सराय इनायत, झूंसी सहित अन्य थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। एसपी गंगापार ने लोगों को समझानेे का काफी प्रयास किया, किंतु ग्रामीण उनकी एक नहीं सुने। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने तथा छात्राओं के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग पर अड़े रहे।


 इसकी सूचना पर उपजिलाधिकारी फूलपुर विकास कुमार सिंह तथा उपजिलाधिकारी सोरांव ब्रजेंद्र कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने मुख्यमंत्री राहत कोश से परिजनों को 20 लाख की सहायता दिलाये जाने का आष्वासन ग्रामीणों को दिया। इसके साथ ही एसडीएम फूलपुर विकास कुमार सिंह ने फौरी तौर पर सहायता हेतु अपनी तरफ से 10 हजार रूपये नकद मृतक छात्राओं के पिता को दिया। तब जाकर लोग षांत हुए तथा दोनों षवों के पोस्टमार्टम के लिये पुलिस को ले जाने दिया। पुलिस ने राम बरन यादव की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक व खलासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post