
कवरेज इण्डिया के लिए विकाश मिश्र
इलाहाबाद: नवाबगंज।प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी की घोषणा का एक पखवारे से अधिक समय बीत चुका है लेकिन लोगों को अब भी पैसा पाने के लिए लंबी कतार में खड़ा होना पड़ रहा है।परंतु अभी लोगों की समस्या कम नही हो रही है।लेकिन देशहित में लिए गये।इस निर्णय का लोग स्वागत कर रहे हैं।देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए लोग कुछ दिनों की परेशानी उठाने के लिए तैयार हैं।नवाबगंज क्षेत्र के मलाक बलऊ के ग्रामीणों का कहना है कि देश हित के लिए हम लोग आर्थिक तंगी से जूझने को तैयार हैं।इसमें सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए।क्या कहना है जनप्रतिनिधियो व आम जनता की ग्राम प्रधान मलाक बलऊ संजय तिवारी का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी का निर्णय ऐतिहासिक है जिससे पूरे देश को लाभ होगा।इस निर्णय ने अतंकियों सहित भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की कमर तोड़ दी है।देशहित में यह सराहनीय कदम है।इस निर्णय से सर्वधिक फायदा किसानों और मजदूरों को होगा।तो वही ककरहिया निवासी विकाश मिश्र का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय आने वाले दिनों में देश की तस्वीर बदल देगा।हमें उनके इस निर्णय पर गर्व है।इसी क्रम में भाजापा फाफामऊ विधानसभा के संम्भावित प्रत्याशी प्रेम मिश्र ऊर्फ पप्पू भैया ने बताया कि देशहित में सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय है।इस घोषणा के बाद काले धन पर लगाम लगी है।
Tags:
allahabad