नोट बंदी पर महाराष्ट्र की जनता ने लगाई मुहर, बीजेपी की सीटों से भर दी झोली

नोट बंदी पर महाराष्ट्र की जनता ने लगाई मुहर, बीजेपी की सीटों से भर दी झोली


मुंबई : महाराष्ट्र नगर परिषद चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बड़ी जीत दर्ज करते दिख रही है। नगर परिषदों और नगर पंचायतों के 3705 सीटों में से 2501 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 

भाजपा को अब तक 610, शिवसेना को 402, राकांपा को 482, कांग्रेस को 408, मनसे को 12 और बसपा को चार सीटें मिली हैं। जबकि अन्य ने 583 सीटें जीती हैं। नोटबंदी के बाद सीएम फड़णवीस के लिए यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। बाकी सीटों के लिए मतों की गिनती अभी जारी है। 
आपको मालूम हो कि महाराष्ट्र के 25 जिलों के 147 नगर परिषदों और 17 नगर पंचायतों के लिए हुये चुनावों के मतों की गिनती सोमवार सुबह शुरू हो गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post