मुझे शर्म आती है ऐसे व्यक्ति को पीएम कहते हुए जिसके पास कोई समझ नहीं - कपिल सिब्बल



नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार के नोटबंदी के फ़ैसले के ख़िलाफ़ आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। कपिल सिब्बल ने कहा कि मुझे शर्म आती है ऐसे व्यक्ति को पीएम कहते हुए जिसके पास कोई समझ नहीं है। नरेंद्र मोदी सिर झुकाकर संसद में आए थे लेकिन अब सदन में जवाब देने से बच रहे हैं। नोटबंदी का फैसला आर्थिक नहीं राजनीतिक है। यह यूपी चुनाव के मद्देनजर लिया गया है। केंद्र ने एक बार भी अगर गरीबों की स्थिति के बारे में सोच होता तो नोटबंदी का यह फैसला कभी नहीं लिया होता। एक ही फैसले से गरीबों के ऊपर आफत आ गई।

पीएम मोदी का नोटबंदी का यह फैसला अलाउद्दीन खिलजी या मुहम्मद बिन तुगलक का फैसला लगता है। अगर आपका पैसा निकालने से बैंक रोकता है तो वह क्रिमिनल ऑफेन्स है। लेकिन सरकार यह क्राइम कर रही और बैंकों से करवा रही है। इतना झूठ बोला है पीएम ने कि अब हम उनपर और विश्वास नहीं कर सकते। चुनाव के दौरान और पीएम बनने के बाद तक लगातार झूठ बोलते रहे हैं। हम नहीं दे सकते पीएम को 50 दिन। क्योंकि आंकड़े भी बताते हैं कि रद्द किए गए नोटों की नई छपाई में कम से कम छह महीने लगेंगे। कोई धन काला नहीं होता। काला ट्रांजेक्शन होता है। नोट को काला करार देकर उसे बंद कर देने का सरकार को हक नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post