आधे घंटे के भीतर दो दुकानों में चोरी

Image result for chor
आदर्श नगर इलाके में रविवार सुबह महज आधे घंटे के भीतर बदमाशों ने कपड़ों की दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सेंट्रो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दुकानों का शटर उखाड़ा और अंदर जाकर कपड़े चोरी कर लिए। दोनों दुकानों के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह वारदात कैद हो गई। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाशने का काम शुरु कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आदर्श नगर मार्केट में गगन कपड़े का कारोबार करते हैं। रविवार सुबह वह जब दुकान पर पहुंचे तो शटर उखड़ा हुआ था। अंदर शीशे को तोड़कर बदमाश वहां रखे हजारों रुपये के कपड़े चोरी कर ले गए। उन्होंने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि सुबह लगभग 5.45 बजे उनकी दुकान के बाहर सेंट्रो कार में सवार चार बदमाश आए और शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए।
उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। तभी उन्हें पता चला कि पास में ही कपड़े की दुकान चलाने वाले अमित गोयल की दुकान में भी चोरी हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उनकी दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो वारदात को अंजाम देने वाले वहीं चारों युवक थे, जिन्होंने गगन की दुकान में चोरी की थी। दूसरी दुकान में लगभग 6.15 बजे वह चोरी करते हुए दिख रहे हैं।
इस दुकान से भी काफी कपड़े निकालकर बदमाश ले गए। पीड़ित दुकानदारों ने दोनों जगहों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवा दिए हैं। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी राजा गार्डन में रहने वाली एक महिला के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post