वैसे आपको बता दें कि नित्या का हकीकत में रेप नहीं हुआ है बल्कि उन्होंने फिल्म के दौरान हुए सीन के बारे में बताया। जब इंटरव्यू में नित्या ने कहा कि उनका दो बार रेप किया गया है तो सभी चौंक गए। इस बात को बोलने के कुछ देर बाद ही अभिनेत्री ने यह साफ किया की वह फिल्म के सीन की बात कर रही हैं।

फोटो साभार फेसबुक पेज
नित्या दरअसल मलयालम फिल्म 'घटना' की बात कर रही थी जिसका तेलुगु वर्जन हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे नरेश उनका दो बार रेप करते हैं। नित्या ने कहा फिल्म के इस रेप सीन को निर्देशक ने काफी संवेदनशील तरीके से फिल्माया है। इस सीन के बाद तो उनको वाकई वैसा ही महसूस हो रहा था जैसा रेप होने से होता है।

फोटो साभार फेसबुक पेज
इसी साल जून में सलमान खान ने भी रेप को लेकर ऐसा ही बयान दिया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था। अभिनेता को इस मामले में सफाई भी देनी पड़ी थी। अब अभिनेत्री ने भी रेप पर विवादित बयान दे डाला है। देखना होगा नित्या का यह बयान क्या विवाद खड़ा करता है।
Tags:
bollywood