कवरेज इण्डिया के लिए मुम्बई से गणेश पाण्डेय की रिपोर्ट-
आध्यात्मिक गुरु ज्योतिषाचार्य एवम् भगवत्कथाकार वशिष्ठ जी महराज 30 नवम्बर से 1दिसम्बर तक मुम्बई में रहेंगे,,,महराज जी का आगमन कइयों भक्तो के निमन्त्रण पर हो रहा है,आपको बता दे की वर्तमान में महराज जी साबरमती गुरुकुलम् में अपना मार्गदर्शन दे रहे है,और भारत की प्राचीन विद्याओ यथा ज्योतिष,संगीत एवम् अध्यात्म विद्या का प्रचार प्रसार एवम् अध्यापन करते है साथ ही संगीतमय भागवत कथा,प्रवचन,एवम् ज्योतिष के माध्यम से लोगो के अंदर उत्तम संस्कारित और सुखी जीवन की प्रेरणा दे रहे है,इस वजह से महराज श्री को भारत की अनेक सस्थाओ ने अनेक सम्मानो एवम् अवार्डों से सम्मानित किया है'महराज जी ने 2011 में ही मोदी जी के pm सम्बन्धी ,और भारत के विश्वगुरु सम्बन्धी सटीक भविष्यवाणी कर दी थी जो अक्षरशः सत्य सिद्ध हुई। ज्योतिष विद्या एवम् अपने अद्भुत ज्ञान क्षमता के आधार पर अनेको दुखी परिवारो के जीवन में सुख व् अमन का जीवन बहाल किया है वर्तमान में महराज श्री कवरेज इण्डिया परिवार के संरक्षक मंडल में सम्मानित पद पर प्रतिष्ठित है जो की हमारे लिए शौभाग्य और सम्मान की बात है।महराज श्री मुम्बई में कांदिवली अँधेरी एवम् नालासोपारा आदि स्थलो पर मिलेंगे,आप भी समय लेकर महराज श्री से मिलकर अपना जीवन सुखी बना सकते ह
Tags:
state
