
भोपाल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के आंतरी थाना में एक अनजान शख्स तीन दिन तक थानेदार के तौर पर काम करता रहा, लेकिन अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी.
पुलिसवालों को शंका हुई तो सोमवार देर रात फर्जी थानेदार ट्रेन में बैठकर फरार हो गया. ग्वालियर पुलिस ने झांसी स्टेशन से यूपी पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया है.
बताया जा रहा है कि करीब तीन दिन पहले सब इंस्पेक्टर की ड्रेस पहनकर एक अनजान युवक ग्वालियर के आंतरी थाना पहुंचा, जहां उसने खुद को वैभव सिंह सेंगर बताया और थाना प्रभारी की पदस्थापना का एक कथित आदेश दिखाया.
थाने में मौजूद स्टाफ ने वैभव सेंगर नाम से अनजान युवक को नए थानेदार के तौर पर ज्वाइन कराया. अनजान युवक तीन दिन तक वैभव सेंगर के नाम से आंतरी थानेदार के रुप में काम करता रहा. थाने की गाड़ी और सर्विस रिवाल्वर लेकर क्षेत्र में घूमता रहा.
वैभव सिंह सेंगर इतना शातिर था कि जब वो आंतरी में थानेदार बनकर आया तो थाने के किसी पुलिस वाले को उस पर शक नहीं हुआ. आंतरी थाने में पहुंचने के बाद वैभव नाम के शख्स ने थाने के एएसआई अतुलसिंह चौहान से मुलाकात की. अतुलसिंह ने वैभव को थानेदार के तौर पर ज्वाइन कराया था.
शंका होने पर हुआ फरार
पुलिसवालों को उस पर शंका हुई तो वैभव सेंगर नाम का ये थानेदार सोमवार को फरार हो गया, फर्जी थानेदार रात को आंतरी थाने की गाड़ी से सिपाही के साथ ग्वालियर स्टेशन पहुंचा और संपर्क क्रांति से झांसी की तरफ रवाना हो गया.
पुलिस विभाग में हड़कंप
वहीं, फर्जी थानेदार की ज्वाइनिंग की पुष्टि होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अधिकारी आंतरी थाना पहुंचे और फर्जी थानेदार की जानकारी हासिल की.
यूपी पुलिस से फौरन संपर्क किया गया और झांसी की ओर रवाना हुई संपर्क क्रांति से वैभव सिंह सेंगर नाम के फर्जी थानेदार को पकड़ने के लिए मदद मांगी गई. इस सूचना के आधार पर यूपी पुलिस और यूपी जीआरपी ने देर रात झांसी स्टेशन से फर्जी थानेदार को दबोच लिया.
कांस्टेबल पर गिरी गाज
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वैभव सिंह मूलत: यूपी के औरेया का निवासी है, प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि वैभव बर्खास्त फौजी है. वह पहले भी देवास में इसी तरह का फर्जीवाड़ा कर चुका है.
एसपी हरिनारायण चारी मिश्रा ने इस मामले में आंतरी थाने के हेड कांस्टेबल अवतार सिंह यादव को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच के लिए वैभव से पूछताछ की जा रही है.
Tags:
state