
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने कहा अब सभी सिनेमा हॉल्स में फिल्म शुरू होने से पहले 'राष्ट्रगान' बजाया जाना चाहिए और स्क्रीन पर तिरंगा दिखाया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने यह भी कहा कि राष्ट्रगान बजने पर हॉल में मौजूद सभी लोगों को खड़े होकर इसका सम्मान करना होगा।
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का केंद्र और सभी राज्यों के सचिवों ने सर्कुलर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पब्लिश करने की सहमति दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा राष्ट्रगान का फुल वर्जन बजाया जाना चाहिए। सभी राज्यों को जारी होगा आदेश। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सिनेमा थिअटर्स में राष्ट्रगान बजाए जाने के दौरान सभी दरवाजों को बंद रखा जाए।
Tags:
national