बैंक और डाकघर में बदले जाएंगे आपके 500 या 1000 के नोट, ये है तरीका

बैंक और डाकघर में बदले जाएंगे आपके 500 या 1000 के नोट, ये है तरीकानई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालाधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कवायद में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आज रात से 500 और 1000 रुपये के नोट गैर-कानूनी हो जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि 100 रुपये, 50 रुपये , 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, 2 रुपये और 1 रूपया का नोट और सभी सिक्के नियमित हैं और लेन देन के लिए उपयोग हो सकते हैं।
अगर आपके पास 500 रुपये या 1000 रुपये का नोट है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में बताया है कि किस तरह से आप पुराने नोट बदल सकते हैं।
ऐसे बदलिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट
  • 10 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक आप 500 और 1000 के नोट नजदीकी बैंक या डाकघर में जमा करा सकते हैं। इसके बदले जमा की गई रकम के बराबर ही बैंक या डाकघर आपको भुगतान करेंगे।
  • 30 दिसंबर 2016 तक 500 और 1000 के नोट नहीं जमा कर पाने पर आपको 1 मौका और मिलेगा। इसके बाद आप पहचान पत्र के साथ 30 मार्च 2017 तक रिजर्व बैंक में 500 और 1000 के नोट जमा कर सकेंगे।
  • 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे।
  • अगले 72 घंटों तक रेलवे के बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post