कवरेज इण्डिया के लिए डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय/कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट-
इलाहाबाद: इलाहाबाद की चिरपरिचित संस्था श्री जगन्नाथ सेवक संघ,प्रयाग द्वारा आगामी एक दिसम्बर से भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जो एक दिसम्बर से शुरू होकर नौ दिसम्बर तक चलेगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम कथा का आयोजन इलाहाबाद शहर के रामबाग स्थित "सेवा समिति विद्या मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास के रूप में विश्वविख्यात पद्मविभूषण धर्मचक्रवर्ती महामहोपाध्याय श्री तुलसीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू रामानन्दाचार्य " स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज चित्रकूट विराजमान होंगें जिनके मुखारबिंदु से रामकथा का अद्भुत लाभ मिलेगा." श्री जगन्नाथ सेवक संघ" के अध्यक्ष राम शंकर तिवारी (आर एस तिवारी) ने मीडिया को बताया कि इस राम कथा का सीधा प्रसारण आध्यात्मिक चैनल " संस्कार न्यूज " पर शाम 3 बजे से लेकर 6 बजे तक किया जाएगा,रामकथा में प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है.
इलाहाबाद: इलाहाबाद की चिरपरिचित संस्था श्री जगन्नाथ सेवक संघ,प्रयाग द्वारा आगामी एक दिसम्बर से भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जो एक दिसम्बर से शुरू होकर नौ दिसम्बर तक चलेगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम कथा का आयोजन इलाहाबाद शहर के रामबाग स्थित "सेवा समिति विद्या मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास के रूप में विश्वविख्यात पद्मविभूषण धर्मचक्रवर्ती महामहोपाध्याय श्री तुलसीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू रामानन्दाचार्य " स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज चित्रकूट विराजमान होंगें जिनके मुखारबिंदु से रामकथा का अद्भुत लाभ मिलेगा." श्री जगन्नाथ सेवक संघ" के अध्यक्ष राम शंकर तिवारी (आर एस तिवारी) ने मीडिया को बताया कि इस राम कथा का सीधा प्रसारण आध्यात्मिक चैनल " संस्कार न्यूज " पर शाम 3 बजे से लेकर 6 बजे तक किया जाएगा,रामकथा में प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है.
Tags:
allahabad
