ममता बनर्जी पहुंची पटना, आज देंगी धरना

ममता बनर्जी पहुंची पटना, आज देंगी  धरना

पटना,  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमुल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को पटना में धरना पर बैठेंगी। मंगलवार की शाम वे पटना पहुंचीं और एयरपोर्ट से सीधे राजकीय अतिथिशाला चली गईं।
उनकी पार्टी के सांसद और पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय ने पत्रकारों को बताया कि ‘नोटबंदी वापस लो की मांग को लेकर ममता बनर्जी ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया था। इसके बाद उनकी विभिन्न राज्यों की राजधानी में धरना पर बैठने का कार्यक्रम है। मंगलवार को उनका लखनऊ में धरना था।
उन्होंने कहा कि यह तृणमुल पार्टी का कार्यक्रम है। इसमें शामिल होने के लिए सभी पार्टियों को न्योता दिया गया है। कौन इसमें शामिल होता है, यह उन पार्टियों का फैसला होगा। दिन में एक बजे धरना शुरू होगा। ममता बनर्जी दो बजे धरना स्थल गर्दनीबाग पहुंचेंगी और अपना संबोधन देंगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के 21 दिनों बाद भी लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं। यह भी कहा कि ममता बनर्जी को दो दिनों पहले लालू प्रसाद से भी इस संबंध में बात हुई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post