26/11 मुंबई अटैक : आठ सालों बाद भी अब तक नहीं भरे जख्म

Related image

मुंबई : आज ही के दिन ठीक आठ साल पहले मुंबई पर घातक चरमपंथी हमले हुए थे जिन में 170 के क़रीब आम नागरिक मारे गए थे। ये हमले 60 घंटों तक जारी रहे थे।  हमले में अजमल कसाब सहित 10 आतंकवादी शामिल थे। हमले में जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकी अजमल कसाब को पिछले साल 21 नवंबर को फांसी दे दी गई।

  ये वही काला दिन था जब लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी समुद्री रास्ते से मुंबई में दाखिल हुए और 170 बेगुनाह लोगों को गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतार दिया था। करीब 308 लोग बुरी तरह घायल हुए थे साथ ही साथ ही एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कामटे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालस्कर सहित 15 पुलिसकर्मी मारे गए थे। एनएसजी के दो कमांडो भी हमले में शहीद हुए थे।

महाराष्ट्र सीएम फडणवीस और गवर्नर ने 26/11 हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर, मुंबई पुलिस आयुक्त दत्ता पदसालगिकर, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सहित कई सांसद व विधायक मौजूद थे, जिन्होंने पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। इस स्मृति कार्यक्रम में 26/11 हमले के शहीदों एवं पीड़ितों की विधवाओं, अनाथों व परिवार के अन्य सदस्यों को आमंत्रित किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post