सामने आया प्रयागराज के होम्योपैथ डॉक्टर का काला कारनामा, इलाज के नाम पर लूट लिए ढाई लाख रुपए

 

खबर प्रभात। प्रयागराज 

प्रयागराज। अगर आप सोचते हैं कि एलोपैथ चिकित्सा पद्धति से इलाज करने वाले निजी चिकित्सालयों में ही इलाज के नाम पर लूट मची है तो आप बिल्कुल गलत है, क्योंकि निजी चिकित्सालय तो यूं ही बदनाम है असली लूट तो होम्योपैथ चिकित्सा में भी हो रही है। दरअसल यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि प्रयागराज के एक होम्योपैथ डॉक्टर के पास अपनी गाढ़ी कमाई का 2 से ढाई लाख रुपया गवां चुके एक मरीज रेखा (परिवर्तित नाम) का कहना है।

मरीज की माने तो प्रयागराज के सिविल लाइंस बिग बाजार के पीछे विनायक प्लाजा स्थित शुभम होमियो क्लिनिक के होम्योपैथिक डॉक्टर बीबी मिश्रा ने न सिर्फ मरीज को चिकित्सा के नाम पर 2 साल तक अपने जाल में फंसाए रखा बल्कि इस दौरान उसने मरीज से लगभग ढाई लाख रुपए इलाज के नाम पर लूट लिए। रेखा (परिवर्तित नाम) के कथनानुसार वह कान का इलाज कराने के लिए अखबार में विज्ञापन देखकर गई थी, रेखा (परिवर्तित नाम) कई सालों से कान बहने की समस्या से परेशान थी और शुभम होमियो क्लिनिक का विज्ञापन किसी अखबार में देखा था उसके बाद वह डॉक्टर बीवी मिश्रा के पास इलाज कराने गई थी जहां पर उसे यह कहा गया कि समस्या तुम्हारी बहुत जटिल है लगभग 2 से ढाई साल तक का समय लग सकता है लेकिन तुम परेशान मत हो मैं तुम्हें पूरी तरह ठीक कर दूंगा, इसके बाद शुरू हुआ धीरे धीरे कर एक गरीब व्यक्ति की गाढ़ी कमाई को अपनी जेब में डालने का सिलसिला। 

रेखा (परिवर्तित नाम) ने मीडिया को बताया कि डॉक्टर बीबी मिश्रा द्वारा जितनी भी दवाएं दी जाती थी उसे मैं नियमित रूप से खाती थी, जो भी परहेज कहा गया वह भी मैंने पूरा किया इसके बावजूद 2 साल बीत जाने के बाद भी मुझे जरा भी आराम नहीं मिला जबकि इस दौरान डॉक्टर ने मुझसे इलाज के नाम पर लगभग ढाई लाख रुपए ले लिया था। जब मैंने डा. बीबी मिश्रा से ठीक ना होने की शिकायत की तो उन्होंने कहा अभी लगभग 2 साल और लगेगा। मैं समझ गई कि 2 साल और इलाज कराने का मतलब लगभग ढाई लाख रुपया और देना होगा इसीलिए मैंने वहां इलाज कराना छोड़ दिया। गौरतलब है कि मरीज और उसका परिजन अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है और अब वह शुभम होमियो क्लिनिक एवं उसके डॉक्टर बीवी मिश्रा के विरुद्ध आयुष मंत्रालय, कंजूमर फोरम सहित कई जगहों पर शिकायत करने की तैयारी कर रहा है। 

गौरतलब है कि शुभम होमियो क्लिनिक के डॉ. बीबी मिश्रा अखबारों के माध्यम से भ्रामक विज्ञापन देकर न सिर्फ लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है बल्कि मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम भी वसूल करता है। यही कारण है कि प्रयागराज सहित देश के विभिन्न प्रदेशों में प्रत्येक माह 10 से 15 लाख रुपया खर्च करके शुभम होमियो क्लिनिक का भ्रामक विज्ञापन किया जाता है जिससे देशभर से लोग इलाज कराने आते हैं और विज्ञापनों के माया जाल में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई लूटा बैठते हैं। विनायक प्लाजा बिल्डिंग के लोगों का कहना है कि यदि ऐसे डॉक्टरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट छापेमारी करे तो निश्चित रूप से टैक्स चोरी जैसे मामले भी आसानी से उजागर हो सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post