City Sport : अमित का एकल प्रयास व्यर्थ, शिक्षा निदेशालय ने प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट को हराया

 


खबर प्रभात। प्रयागराज

City Sport : प्रयागराज। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के मैदान पे चल रहे माधव डेयरी वेटर्न्स क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शिक्षा निदेशालय को हरा दिया। कप्तान अमित श्रीवास्तव के बेहतरीन 73 रनों की पारी की वजह से प्रयागराज स्पोर्ट्स जॉर्नलिस्ट ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाए। नमी से भरी हरियाली पीच पे एक समय आधी टीम 21 रन पर वापस लौट चुकी थी। लेकिन कप्तान ने अमित मिश्रा 21रन व देवेंद्र राय 9 रन के साथ पारी को धीरे धीरे सँवारा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

कप्तान अमित श्रीवास्तव ने 8 चौके और 1 छक्के लगाकर 50 बालों में 73 रन बनाए। जवाब में उतरी शिक्षा निदेशालय की टीम ने दाउद खान 68 और दीपू पांडेय 44 रनों की बदौलत लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post