समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत पानी संस्थान एवं एचडीएफसी बैंक सीएसआर द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन


खबर प्रभात। प्रयागराज

प्रयागराज। कचहरी स्थित विकास भवन सरस सभागार में 11:00 बजे दिन पानी संस्थान व एचडीएफसी बैंक सीएसआर द्वारा समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रोजेक्ट हैंडओवर सेरिमनी एवं कैपस्टोन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जगदीश गिरी हेड प्रोग्राम,पानी संस्थान ने कार्यशाला में उपस्थित अतिथियो पदाधिकारियों ग्राम स्तरीय हित भोगियों, ग्राम विकास समिति के सदस्यों, परियोजना टीम का स्वागत किया। मुख्य अतिथि जयदीप त्रिपाठी,उपनिदेशक पंचायती राज विभाग जनपद प्रयागराज द्वारा दीप प्रज्वलित करके सरस्वती वंदना किया।

प्रोग्राम हेड जगदीश गिरी ने बताया पानी संस्था एचडीएफसी बैंक सीएसआर के सहयोग से प्रयागराज के कौडिहार सोरांव बहरिया मऊआईमा के दस गांवो में समग्र ग्रामीण कार्यक्रम के अर्न्तगत गांवो में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से आजीविका संवर्धन हेतु कृषि गैर कृषि व्यवसाइक सब्जी उत्पाद पेय जल सिचाई संसाधन जल स्वच्छता साफ सफाई पर्यावरण संरक्षण महिला सशक्तीकरण प्राथमिक विद्यालयो के जीड़ोद्वार स्मार्ट क्लास गुड़वत्ता पूर्ण शिक्षा का कार्य किया जा रहा। कार्यक्रम में कुल 1740 परिवारो को लाभान्वित किया गया। मिराजुल द्वारा विगत चार वर्षों में किये गये कार्यो से गांवो में परिवर्तन को डाक्यूमेंट्री फिल्म से अवगत कराया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर नितिन जैन बिजनेस टीम एचडीएफसी, भारत भूषण मुख्य कार्यकारिणी,पानी संस्थान अयोध्या, जगदीश गिरी हेड प्रोग्राम पानी, समस्त पानी संस्थान के कर्मचारी ,संदीप तिवारी एवं सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post