शशांक मिश्रा, कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज।
प्रयागराज में लूकरगंज निवासी विरेन्द्र सिंह की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी जिसके बाद बुधवार को उनकी अंत्योष्टि को लेकर खासा विवाद हुआ था। जैसे तैसे अन्त्येष्टि के लिए पुलिस सुरक्षाबलों की निगरानी में स्थानीय प्रशासन ने फाफामऊ पुल के नीचे व्यवस्था कराई।
लेकिन ई. विरेन्द्र की अंत्योष्टि में घोर लापरवाही देखने को मिली जब शव को लकड़ी पर जलाया गया वहां घर के लोग भी शव के पास ही मौजूद रहे, जबकि नियम के अनुसार परिजनों को 100 फीट की दूरी पर रहना था।
बड़ी बात ये है कि अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले परिजन पूरी किट में भी नहीं थे, यही नही शव को मुखाग्नि देने वाले भतीजे ने PPE किट भी नही पहना था जो जिला प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है।