कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज।
प्रयागराज के अतरसुइया में चोरो ने भगवान को भी नहीं बक्शा और बरगद घाट स्थित शिव मंदिर में भगवान की मूर्ति और दानपात्र चोरी कर ले गए, घटना की जानकारी पुलिस को होने के बाद मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। बता दें कि प्रयागराज में जिसदिन से शराब बिक्री शुरू हुई थी तभी से जनपद में हत्या व चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं।