प्रयागराज में आज फिर मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 71


कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज। 
प्रयागराज जनपद में मंगलवार को एक बार फिर से 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि जियालाल 39 निवासी गोहरी सोरांव, रमेश 34 निवासी बहरापुर सैदाबाद ( यह जितेंद्र सिंह के संपर्क में थे,  जो पहले से ही कोटवा के एल 1 अस्पताल में एडमिट हैं। इसके साथ ही नई आबादी छोटी मस्जिद चकिया निवासी महताब आलम 51 एवं मऊआइमा सुनाओ निवासी गीता देवी जो पहले से ही करो ना संक्रमित हैं और कोटवा स्थित L1 अस्पताल में एडमिट हैं, इनका पुत्र सदाशिव 11 की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ज्ञात हो कि प्रयागराज में अब कुल कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 71 हो गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post