योगी सरकार का पुलिस विभाग को बड़ा तोहफा, अब हफ्ते में एक दिन मिलेगा साप्ताहिक अवकाश


कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क लखनऊ। 
लखनऊ:-  योगी सरकार ने पुलिस विभाग को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है । पुलिस विभाग के कर्मचारियों को अब हफ्ते में एक दिन साप्ताहिक अवकाश मिलेगा । अयोध्या में शुक्रवार को इसकी शुरुआत कोतवाली नगर से हो रही है । कोतवाली नगर के सिपाहियों को आज से 24 घंटे का अवकाश मिलेगा । यह आकाश सुबह 8:00 बजे शुरू होकर दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे तक रहेगा । सरकार के इस फैसले को लेकर सिपाहियों में खुशी का माहौल है । उन्होंने प्रदेश सरकार के इस कदम की सराहना भी की है । पुलिस विभाग के अधिकारी व पुलिस कर्मियों को मानसिक अवसाद व थकावट से दूर रखने के लिए प्रदेश सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है । अन्य विभागों की तरह प्रदेश सरकार अब पुलिसकर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश देगी ।
Previous Post Next Post