छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला


इलाहाबाद से रतन शुक्ला की रिपोर्ट
इलाहाबाद:-  इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव जी की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय के अंदर छात्रवृत्ति में कटौती के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला जलाया गया छात्रों का आरोप है कि इस वर्ष प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति के बजट में भारी कटौती के चलते तकरीबन प्रदेश में 1700000 छात्र प्रभावित हुए हैं जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है और मिली भी तो कटौती के साथ इसमें बड़ी संख्या में सामान्य एवं ओबीसी के मेधावी छात्र प्रभावित हुए हैं अवनीश यादव ने कहा कि सरकार छात्रवृत्ति में कटौती  कर छात्रों का अधिकार छीन रही है साथ ही बहुत से छात्र उसी पैसे से पुस्तकें खरीद कर पढ़ाई करते थे लेकिन छात्रवृत्ति ना मिलने की वजह से वह छात्र अब  पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post