इलाहाबादी छोरों द्वारा पीएम मोदी, योगी पर गाया गाना मचा रहा धमाल


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
लोकसभा चुनाव 2019 की सरगर्मियां अभी से बढ़नी शुरू हो गई हैं, एक ओर जहां नेता व राजनीतिक पार्टियां अभी से इसकी तैयारी में लग गई हैं तो वहीं कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इलाहाबाद के दो गायक मंगला तिवारी मृदुल और शिवम मिश्र मोनू ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए बाकायदा एक एल्बम ही बना डाला है जिसको लोगों द्वारा खूब सराहना मिल रही है साथ ही ये एल्बम मार्केट में जमकर धमाल मचा रहा हैं।

बता दें कि इलाहाबाद के मंगला तिवारी मृदुल ने लोकसभा चुनावों पर एक धाकड़ गीत बनाया है जिसका टाइटल है '2019 जितिहैं'। यह गाना आज हर भाजपाई की जबान पर है जिसे यू ट्यूब पर भी हजारों लोग देख चुके हैं, खास बात यह है कि इस गाने की लिरिक्स मंगला तिवारी मृदुल ने ही लिखा है और स्वर भी इन्ही का है। इसी कड़ी में शिवम् मिश्र मोनू का भी एक भाजपा समर्थित एक एल्बम मार्केट में है जिसका टाइटल 'यूपी में योगी आदित्यनाथ रहिहें' रीलीज हुआ है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने को भी अब तक यू ट्यूब पर हजारों लोग देख चुके हैं। उपरोक्त दोनो गानों ने पूरे भारत में धमाल मचा रखा है और भाजपा की प्रत्येक रैलियों, रोड शो की शान बना हुआ है।

बता दें कि मंगला तिवारी मृदुल के कई एल्बम बाजार व यू ट्यूब पर उपलब्ध हैं जिनमें इनका हिट एल्बम 'राम रहीम जाए पड़ी जेल', बहुचर्चित एल्बम, छोड़ काहें गइलू', 'तेरे बिन नहीं जी पाऊंगा', 'दगा काहें कईलू', 'माई के विदाई', 'यूपी जीतना जरूरी है' के साथ ही कई और एल्बम शामिल हैं तो वहीं शिवम् मिश्र मोनू का 'बार्डर पे बाड़े सिंदुरवा', 'जवानी मूस खोजता', 'मिसिर जी के फूलवारी में', 'रूपवा मोहे भोला जी के', 'विदाई माई के' आदि मार्केट में उपलब्ध हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post