![]() |
| जनता की समस्याएं सुनते नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' |
इलाहाबाद: नागरिक उड्डयन एवं स्टाम्प मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के आवास पर रविवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस दौरान 200 से ज़्यादा लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुचें। नंदी ने दरबार में सभी की समस्याएं सुनी। इस मौके पर कई लोगों ने आवदेन पत्र भी सौपें।
मुट्ठीगंज के शुभम केसरवानी ने कहा की पिता की मृत्यु के बाद परिवार में माँ और दो बहनों की जिम्मेदारी उन पर आ गई है। ऐसे में उन्हें रोज़गार दिलाने में मदद की जाये। नंदी जी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया।
इलाहाबाद के शोभित श्रीवास्तव ने कहा की अतरसुर्इआ स्थित उनके आवास के दो तिहाई भाग जिस पर बच्चों का स्कूल चलता है जो की १५ रुपये वार्षिक लीज पर है, उसे कमर्शियल बताकर मूल्याङ्कन किया जा रहा है। साथ की लघुवाद न्यायाधीश, उच्च न्यायालय एवं प्रदेश सरकार द्वारा पारित आदेश का अवहेलना किया जा रहा है। इस पर माननीय मंत्री जी ने यथासंभव न्याय दिलाने का वादा किया।
सेलैया निवासी चंदा देवी ने पानी की समस्या को उजागर करते हुए कहा की वहां के लोगों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है और हैंड पंप सूख जाने की सूरत में पानी की टंकी का बंदोबस्त किया जाये।
नंदी का जनता दरबार हर सोमवार लखनऊ में सचिवालय या उनके आवास ५, कालिदास मार्ग पर भी लगता है।
जनता दरबार में कई मामले पुलिस उत्पीड़न से भी जुड़े थे जिन पर उचित कार्यवाही के लिए श्री नंदी जी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये।

