भदोही। ब्लॉक कर्मियों ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क भदोही।
सीतामढ़ी। सोमवार को खण्ड विकास कार्यालय डीघ पर प्रादेशिक विकास सेवा संगठन के आह्वान पर आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर खण्ड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता के साथ एडीएम प्रशासन आजमगढ़ द्वारा अभद्रता एवं मारपीट के खिलाफ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कालीपट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। और गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक एडीएम प्रशासन के विरूद्ध विधिक एवं विभागीय कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक 2 से 4 अप्रैल तक सांकेतिक विरोध तथा 4 से 6 अप्रैल तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। तथा 7 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से खण्ड विकास अधिकारी डीघ श्री आजम अली, एडीओ पंचायत अजय पाण्डेय, विनय शुक्ल, विनय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, रेहान कलीम, राजेन्द्र प्रसाद सरोज, तीर्थराज दूबे, धर्मेन्द्र पाण्डेय, दिनेश कुमार झा, सेवालाल, जावेद, ममता सिंह, अंतिमा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post