घर से युवती को जबरन उठाकर ले गए और किया रेप



कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।

बुलंदशहर के  थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में दलित किशोरी को घर से जबरन उठाकर  एक युवक ने बलात्कार किया । मामला पांच अप्रैल की रात का है , गांव के तीन चार युवक दीवार लांघ कर दलित के घर में कूदे और उसकी बेटी को जबरन उठा ले गए । एक युवक ने किशोरी से ईंख के खेत में रेप किया। यही नहीं बेख़ौफ़ युवक ने किशोरी को जबरन शराब भी पिलाई। रेप के बाद दबंग पीड़ित किशोरी को घर के पास सड़क पर फेंक कर फरार हो गये। परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की ।
     
जिला महिला अस्पताल में  रेप पीड़िता  को थाना पुलिस व  परिजन पीड़ित को मेडिकल कराने के लिए आये हुए है , परिजनों का कहना है की पीड़िता चाचा के घर सो रही थी। रात में कुछ युवक जबरन उठा ले गए। एक साथ ईंख के खेत में रेप किया। रेप के बाद आरोपियों ने पीडिता को जान से मारने की धमकी भी  दी ।
       
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर एससी-एसटी एक्ट व रेप की धाराओं में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कर ली है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।। 

Post a Comment

Previous Post Next Post