कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद।जिलाधिकारी श्री सुहास एल.वाई की अध्यक्षता में स्वच्छता दिवस के अवसर पर आज नगर निगम इलाहाबाद द्वारा सरकिट हाऊस में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अपर नगर आयुक्त प्रथम ऋतु सुहास, अपर स्वास्थ्य अधिकारी और जनपद के सभी जोनल अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में जनपद इलाहाबाद में उपलब्ध संसाधनों को कैसे विकसित किया जा सकता है इसके बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में साल्विड वेस्ट मैनेजमेंट, ओडीएफ से ओडीएफ प्लस करने, स्मार्ट पब्लिक ट्यालेट्स आदि विषयों पर उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 33 प्राइमरी कलेक्शन केन्द्र बने है, वे डोर-टू-डोर कूडे का कलेक्शन करते है। जीपीएस के माध्यम से ट्रैंकिग भी की जाती है। उपरोक्त कार्य अपर नगर आयुक्त प्रथम के प्रयासों से कुशलतापूर्वक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि हरी-भरी के द्वारा कूडा कलेक्शन किया जा रहा है जिसमें जनपद के सभ्रान्त नागिरकों से अपील किया है कि लोगो प्रेरित करते हुए उन्हे घर का कूड़ा हरी-भरी कूडा एकत्र करने वाले वाहनों में दे। जिससे कूडा अन्यत्र न फैला और जनपद स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रहे। उन्होंने नदी के किनारे कचडे को हरी-भरी सम्बन्धित थानों से सम्पर्क कर 03 दिन के अन्दर अभियान चलाकर उसको उठा ले। उन्होंने कहा कि नदी के पास किसी प्रकार की गन्दगी न करने की अपील लोगो से की जाय तथा गन्दगी करने वाले लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाही भी की जाय। जिलाधिकारी ने नगर निगम के सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पतालों, व्यावासायिक दुकाने आदि को चिन्हित करे अगर वह अपना कूडा हरी-भरी के माध्यम से नही देते तो उनके विरूद्ध कार्रवाही करे। उन्होने जीपीएस सिस्टम को सिस्टमेटिक ढंग से कराने का निर्देश दिया। निरीक्षक स्तर के लोगों को ड्रैस कोड देकर, पार्टवाईज कुछ वार्डो में प्रगति को देखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने स्वच्छता प्रोत्साहन समिति और क्रियाशील करने का निर्देश दिया तथा जो भी दुकानदार या ढेले वाले है उनको डस्टबीन अनिवार्य करने का निर्देश भी दिया।
