रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा, सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील सिरौलीगौसपुर परिसर में लगने वाले लोक कल्याण मेले की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। जिसमें विकास स्तरीय सभी 26 विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराने के साथ ही आम लोगों को सहूलियत दी जाएगी। इस विषय में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मेले में क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं का परिचय कराते हुए उनका लाभ दिया जाएगा। जिसमें मुख्य रुप से गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा व सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ ही सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा, विधवा विकलांग पेंशन आदि का लाभ आम लोगों को दिया जाएगा। मेले में स्वास्थ्य परीक्षण कर विकलांगों को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए जाएंगे । मेले में आने वाले लाभार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल पर सभी प्रकार की सुविधा की निःशुल्क जानकारी एवं उनके रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
जिसमें चिकित्सा शिविर, विकलांग रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थियों को ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित दो फोटो तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में निशुल्क गैस कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड बीपीएल कार्ड अंत्योदय कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति लगानी होगी। वही पात्र गृहस्थी में छूटे हुए लोगों की आधार फीडिंग भी की जाएगी और धारा 76 के तहत संक्रमणीय भूमि घोषित किए गए किसानों को निशुल्क खतौनी उपलब्ध कराई जाएगी। आय, जाति, निवास, शादी एवं राष्ट्रीय पारिवारिक सहायता के फार्म की निशुल्क फीडिंग एवं गेहूं विक्रय कृषि यंत्र तथा बीज हेतु निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे।
इस सबके बावजूद अभी भी यह मेला जनता को जिसमें खासकर ग़रीब तबके के लोग सम्मिलित हैं, वह सभी इसको सिर्फ़ सरकारी अधिकारियों द्वारा औपचारिकता पूर्ण कर कोरम भरने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि गरीब का भला कोई नही करना चाहता।

