इलाहाबाद से एस0 पी0 मिश्र की खास रिपोर्ट।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में यूजीसी मानव संसाधन विकास केंद्र द्वारा आयोजित ओरियंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रथम सत्र मे प्रो0 प्रशांत घोष ( प्रोफेसर अर्थ शात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय ) ने इंडियन आर्मी , एयर फोर्स , मरचेंट नेवी आदि सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से अपने ओजस्वी और अनुभव भरें जीवन के पल को देश- भर से आए शैक्षणिक संस्थानों के प्राध्यापक प्रतिभागियों के सामने रखा ।प्रोफेसर घोस जी अद्भुत क्षमता के धनी व्यक्ति होने के साथ -- साथ एक देश - भक्त , एक शिक्षक के रूप में अपनी शैक्षणिक क्षमता से पढाते हुए अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया । सभी अपनी शैक्षिक क्षमता से प्रतिभागियों के प्रश्नों को सरल एवं सहजता से देकर सबको ओत- प्रोत कर दिया ।
आज देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेना और सुरक्षा बल की कया भूमिका है सबको अच्छे तरीक़े से चित्रों के माध्यम से बताया ।इस अवसर पर कोआर्डिनेटर प्रो0आशीष जी ने प्रो0 घोस के अनुभव से प्रतिभागियों को जो लाभ अनुभव मिला उसके लिए धन्यवाद दिया ।इस आयोजन में यूजीसी मानव संसाधन विकास केंद्र के अधिकारियों मे श्री तेज नारायण चौधरी ,श्री बसंत गौड ,श्री अर्जुन सिंह ,श्री शुभम आदि ने लगातार अपनी भूमिका निभा रहे हैं । देश भर से 50 शैक्षणिक संस्थानों से आऐ प्राध्यापक प्रतिभागियों मे श्री एस0 पी0 मिश्र असिस्टेंट प्रोफेसर विशेष शिक्षा विभाग एवं सूचना जनसंपर्क अधिकारी जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट एवं सुश्री सुभांगी त्रिपाठी पटना विश्वविद्यालय तथा डा0 पवन कुमार त्रिपाठी ,डा0 शांत चतुर्वेदी ,डा0 राकेश कुमार दिवेदी .चित्रकूट डा0 अरूण चतुर्वेदी उतराखंड , डा0 शिखा मिश्रा बीएचयू काशी , डा0अनामिका सिंह नई दिल्ली ,डा0 रुचिका वर्मा इलाहाबाद , डा0 सिलवी प0 बंगाल , डा0 अरुण कुमार सिंह प्रताबगढ ,डा0 जगदम्बा सिंह सहारनपुर ,डा0 एक के पाठक चंदपुर , श्री अतुल आनंद मिश्र सुआटस इलाहाबाद , डा0 विवेक कुमार ,डा0 गौरांग गुजरात आदि शैक्षिक आयोजन में उपस्थित रहे ।

