Special Story: खुद सीएम हैं फिर भी बहन सड़क किनारे चाय बेच करती है गुजारा, ऐसे हैं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
एक ओर जहां परिवार के एक सदस्य के विधायक या सांसद बन जाने पर पूरे परिवार के नाम पर करोड़ो की सम्पत्ती और बैंक बैलेंस हो जाते हैं, रूपया पैसा, गाड़ी बंगला हर चीज बन जाता है वहीं दूसरी ओर यदि आपसे यह कहा जाए कि एक मुख्यमंत्री की बहन आज भी मंदिर के पास दुकान लगाकर फूल माला बेच अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है तो शायद ही आपको भरोसा हो। पर यह सच है मेरे दोस्त, इन लोभियों और सत्ता के भूखे नेताओं में एक नाम ऐसा भी है जिसे आज भी न सत्ता की भूख है और न ही परिवार को ऐशो आराम की जिंदगी देने की लालसा।

जी, हां वो कोई और नहीं बल्कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह जो सत्ता में होते हुए भी सादगी भरा जीवन जीते हैं, जनता दरबार में अपने फरियादियों को कुर्सी पर बैठा कर खुद खड़े होकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं। हम आज इनकी सगी बहन के बारे में बात करेंगे। बता दें कि हर किसी के लिए परिवार बड़ा महत्व रखता है अगर परिवार का सदस्य कहीं चले जाएं तो परिवार में मन नहीं लगता है वैसे अगर कोई योगी बन जाता है तो उसके लिए पूरी दुनिया का हर एक सदस्य ही उसका परिवार होता है उत्तर प्रदेश का हर सदस्य अब योगी का परिवार बन चुका है.

योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के रहने वाले हैं। जानकारी के लिए बता देते हैं के योगी के सात भाई बहन है और योगी पांचवे नंबर पर है योगी आदित्यनाथ की बहन शशि कोठार उत्तराखंड में पार्वती मंदिर के पास अपने पति पूर्ण सिंह के साथ रहती है.

जानकारी के अनुसार  शशि देवी तीर्थ नगरी ऋषिकेश में चाय की दुकान चलाती हैं। बता दें कि शशि देवी तीर्थनगरी ऋषिकेश में चाय की दो दुकानें हैं। एक दुकान नीलकंठ मंदिर के पास है तो दूसरी भुवनेश्वरी मंदिर (पार्वती मंदिर) के पास है। इन दुकानों में चाय, पकौड़ी और प्रसाद मिलता है।

जिसकी मदद से शशि अपने परिवार वालों का यापन करती है शशि बताती हैं कि परिवार में उनकी सोच सबसे अलग थी वह पिता से कहते थे आप तो बच्चे पाल रहे हो लेकिन मैं बड़ा होकर देश की सेवा करुंगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post