महिलाएं हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत - IG


सानू सिंह चौहान, कवरेज इण्डिया शाहजहांपुर।
शाहजहाँपुर। आई.जी. ध्रुपकान्त ठाकुर एवं जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक के.बी.सिंह,अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आई.जी. ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी इच्छा शक्ति को जाग्रत करने की जरूरत है। वह अपने को पहचानने की कोशिश करें, महिलाएं ही देश की ध्रुरी हैं। देश के गौरव को आगे बढ़ाने में महिलाओं का योगदान होता है। महिलाएं हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं। उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई, किरन बेदी, सानिया मिर्जा, ने अपने गौरव से देश का मान बढ़ाया। मेरी मंशा है कि हर एक माँ, बहन, बेटी अपने इर्द गिर्द हो रहे अपराधों को डटकर मुकाबला करें। इससे अपराधियों के हौसले परास्त होंगे। उन्होंने
कहा कि महिलाओं को सरकार द्वारा अनेक प्रकार की सुरक्षा हेतु कदम उठाये गये हैं। जैसे 1090 एवं 100 डॉयल कर कोई भी महिला अपने विरोध होने वाली घटना की जानकारी दे सकती है। जिससे तत्काल महिला को सहायता मुहैया करायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होकर अपने को स्वावलम्बी बनाना होगा। ताकि किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। उन्होंने कहा कि समाज को यह समझना चाहिए कि बेटा एवं बेटी को बराबर का हक है। बेटा एवं बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव की भावना न हो। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह जनपद शहीदों की नगरी है। इस नगरी में रहने वाली सभी बेटी पढ़ लिखकर आगे बढ़कर अपने जनपद का नाम रोशन करें। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित बहन, बेटियों एवं माँ को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने को जाग्रत करने की जरूरत है। अपने बेटी एवं बेटियों में कोई भी अन्तर न करके दोनों को शिक्षित बनायें ताकि आगे चलकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। अपर पुलिस अधीक्षक शहर दिनेश त्रिपाठी, सी.ओ. सिटी सुमित शुक्ला, प्रभारी अधिकारी महिला थाना श्रीमती नीलम शर्मा, प्रभारी अधिकारी एटीटोमियो एवं प्रोफेसर डॉ. ज्योति गुप्ता सहित अन्य समाजसेवी महिलाएं एवं स्कूलों की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post