CBSE 10वीं के पेपर लीक होने के बाद रद्द किए जाने पर छात्रों ने दिया धरना, जमकर नारेबाजी


पवन उपाध्याय, कवरेज इण्डिया, इलाहाबाद।
इलाहाबाद पेपर लीक की खबरें आने के बाद क्षेत्रिय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर को रद्द करने के बाद सीबीएसई परीक्षार्थियों ने इलाहबाद के क्षेत्रिय सीबीएसई बोर्ड पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की, साथ ही इलाहबाद परीक्षा रद्द ना किए जाने की मांग की, बता दें कि 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर 26 मार्च को आयोजित हुआ था और 10वीं का गणित का पेपर 28 मार्च को। इन दोनों पेपरों का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक होने की खबरें आई थीं। जिसके बाद 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉकिक्‍स की परीक्षा रद्द करने के साथ ही बोर्ड ने यह भी ऐलान किया है कि दोनों पेपरों की नई तारीखों का ऐलान एक हफ्ते के भीतर कर दिया जाएगा इसी बात से नाराज परीक्षार्थियों ने आज इलाहबाद का पेपर ना कराने की मांग करते हुए दोबारा परीक्षा न हो परीक्षार्थियों का कहना है कि दिल्ली में पेपर रद्द हुआ है इसका खामियाजा इलाहबाद सीबीएसई के परीक्षार्थी क्यों भुगतें।

Post a Comment

Previous Post Next Post