![]() |
| एन.ए. ही.एच. सर्टीफिकेट के साथ डा.वंदना बंसल |
कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। डॉ० वन्दना बंसल निदेशक जीवन ज्योति हॉस्पिटल व प्रसिद्ध आई०वी०एफ० विशेषज्ञ व डॉ़० अर्पित बंसल विभागाध्यक्ष एडवान्स्ड लैप्रोस्कोपिक, कैंसर व बैरियाटि्क सर्जन के अथक प्रयास के परिणामस्वरूप जीवन ज्योति हॉस्पिटल को देश का प्रतिष्ठित एन०ए०बी०एच० (नेशनल बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एण्ड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स) सर्टीफिकेट मिला है। 100 बेड के जीवन ज्योति अस्पताल को यह एन०ए०बी०एच० सर्टीफिकेट मरीजों को उच्चतम चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया गया है। अस्पताल को एन०ए०बी०एच० सर्टीफिकेट मिलना यह भी दर्शाता है कि मरीजों को हर स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं व पूर्णरूप से उनको सेवाएं देने में परदर्शिता का पालन किया जाता है। एक्रीडिशन या सर्टीफिकेट देने की प्रक्रिया बहुत लम्बी होती है और यह क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया के द्वारा दी जाती है। क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया एक राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा एक्रीडिशन व चिकित्सा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधारने की एक इकाई है जो कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुसार कार्य करती है। एन०ए०बी०एच० क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया की कान्स्टीट्यूएन्ट बोर्ड है जो कि एक्रीडिशन कार्यक्रम को संचालित करता है।
इस अवसर पर डॉ० वन्दना बंसल ने कहा कि यह अत्यन्त की गौरव का विषय है क्योंकि उन्होंने’ डॉ० अर्पित बंसल व हमारी टीम ने पिछले कई महीनों से एन०ए०बी०एच० सर्टीफिकेट पाने के लिए निरन्तर चिकित्सा सुविधाओं में गुणवत्ता पूर्ण सुधार किया जिससे कि मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं अस्पताल में ही प्राप्त हो सकें। मैं इसके लिए अपने अस्पताल के सभी वरिष्ठ डॉक्टरर्स’ क्लीनिकल स्टाफ नर्सिंग स्टाफ मैनेजमेन्ट स्टाफ व क्वालिटी टीम ने लगातार कार्य किया जिससे कि एन०ए०बी०एच० के सारे मानकों को सर्टीफिकेट पाने के लिए पूर्ण कर सकें। एन०ए०बी०एच० की टीम ने इस अस्पताल का कई बार निरीक्षण किया व जब पाया कि हम पूर्णरूप से उनके मानकों में खरे उतरे हैं तब हमको यह सर्टीफिकेट प्रदान किया गया। यह सर्टीफिकेट दो वर्षों के लिए दिया गया है।
