बिहार: भाजपा मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे का गिरफ्तारी वारंट जारी, जानिए मामला


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
भागलपुर के नाथनगर में दो पक्षों के बीच हुए तनाव और उपद्रव मामले में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी।

भागलपुर के नाथनगर में दो पक्षों के बीच हुए तनाव और उपद्रव मामले में शनिवार को कोर्ट ने केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दी। इसके पहले कोर्ट ने विभिन्न कारणों से दो बार अर्जी वापस कर दी थी।

 शनिवार शाम नाथनगर थाने के इंस्पेक्टर मो. जनीफउद्दीन केस डायरी के साथ गिरफ्तारी वारंट की अर्जी लेकर एसीजे सह प्रभारी सीजेएम के कोर्ट पहुंचे। कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई। केस डायरी और अर्जी के अवलोकन के बाद कोर्ट ने वारंट जारी करने का आदेश दे दिया। इसके पहले एसडीपीओ ने अर्जी फारवर्ड कर कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया था।

इंस्पेक्टर ने अर्जी में कहा है कि सभी आरोपी नाथनगर थाना कांड संख्या 176/018 के नामजद आरोपी हैं और थाना क्षेत्र के बाहर के हैं। गिरफ्तारी के डर से सभी आरोपी भाग गये हैं और विधि व्यवस्था में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। इसलिए गिरफ्तारी के लिए वारंट जरूरी है। नाथनगर थाने के दारोगा हरि किशोर चौधरी के बयान पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपियों पर 17 मार्च को जुलूस में हथियार के साथ प्रदर्शन और आपत्तिजनक गीत बजाने का आरोप लगाया गया था।  

Post a Comment

Previous Post Next Post