अपराधियों की बमबारी से दहला इलाका,दहशत में ग्रामीण


रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)।
जमुई।।चकाई:-जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के घरभासन गांव में रूपा चिमनी इट भट्ठा पर सोमवार की देर रात्रि करीब साढ़े दस बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा बमबारी किये जाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी माहौल व्याप्त हो गया।बम की आवाज़ इतनी भयावह थी कि इलाके दहशत का महौल बन गया।हालांकि इस बमबारी से कोई हताहत की सूचना नहीं है।

जानकारी देते हुये चिमनी भट्ठा के मालिक त्रिलोचन राय के पुत्र टुनटुन राय  ने बताया कि सोमवार रात्री करीब साढ़े दस बजे आज्ञात अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक बम को फेंका गया जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। इस संबंध में भट्ठा मालिक टुनटुन राय ने बताया कि अपराधियों द्वारा किस उद्देश्य से भट्ठा पर बम फेंका गया इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।
         इधर भट्ठा मालिक के द्वारा घटना की लिखित सूचना चंद्रमंडीह थाना को देकर जान-माल को लेकर सुरक्षा की गुहार लगायी है।वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार से पूछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post