कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
रोहतास- आये दिन जिले की सड़कों पर हो रहे हादसों की तादात दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है। विकास के चले दौर में हाथो-हाथ हुई बाइक ही चालकों की नासमझी से उनकी जान के गाहक बनती जा रही है। चिकनी सड़कों पर लोगों की निरंकुश रफ़्तार से किसी की मांग उजड़ रही है तो किसी की कोख। सुर्यपुरा थानाक्षेत्र के कैलानी मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में बाईक आने से बाईक सवार पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि साथ जा रहे उसके 14 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार बुरी तरह घायल हो गया। मृतक कामेश्वर पासवान धर्माधतपुर गाँव का निवासी बताया जाता है। जो बिठवा स्थित एक ईट भट्ठे पर मजदूरी किया करता था। दुर्घटना के वक्त वह अपने गांव से काम पर जा रहा था। इस दुर्घटना में जान गवाने वालों के परिजनों के रूदन से पूरा गाँव मर्माहत है। एक पुलिस अधिकारी की माने तो सड़कों पर हो रहे हादसों में शामिल अधिकांश चालकों के पास वाहन चलाने के लिए ना तो चालाक अनुज्ञप्ति होती है और ना वाहनों के वैध इन्सुरेंस ही। जाहिर है प्रावधान के मुताबिक़ उन्हें वांछित मुवावजा मिलने में भी खासी परेशानी होती है।
