मुख्यमंत्री ने दी पं रामानंद तिवारी को श्रद्धांजली


सोनू मिश्रा, कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क बिहार।
पटना:- आज स्व0 पंडित रामानन्द तिवारी की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाँधी मैदान पटना के उत्तर पश्चिम कोने पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस
अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विधायक मंटू तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता छोटू सिंह, शिव शंकर निषाद, मुकेश सिंह, मिथिलेस सिंह, शाहिद अंसारी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post