लापरवाही या साजिस ? कोहली बने योगी के क्षेत्र में मतदाता, पढ़ें ये स्पेशल रिपोर्ट


रंजीत यादव, गोरखपुर।
गोरखपुर क्षेत्र में मतदाता सूची को लेकर अधिकारियों की लापरवाही चर्चाओं में है, दरअसल एक मामला उपचुनाव को लेकर सामने आया है । जिसमें प्राथमिक विद्यालय लुचुई प्रथम में बूथ संख्या 153 पर क्रम संख्या 822 पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान क्रिकेटर विराट कोहली को भी मतदाता बनाया गया है। बता दें कि क्रिकेटर विराट की फोटो सहित मतदाता पर्ची लेकर वीएलओ दो दिनों से गावँ में खोज रही थी और जब वह नही मिले तो पर्ची को बीएलओ सभासद के घर दे कर चली गयी। पूरा मामला जैसे ही उपजिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो कबूतर उड़ गए और सभासद के घर से पर्ची को अपने पास मंगवालिया ।हालांकि यह लापरवाही बीएलओ की है या किसी और अधिकारी की अभी तक पता नही चल सका।इस सम्बन्ध में बोलने से बीएलओ मना कर रही है।अब इस मामले में कहीं कोई साजिस तो नही फर्जी फर्जी खेलने की जो जांच का विषय है ?

Post a Comment

Previous Post Next Post