आरक्षण के विरूद्ध राष्ट्रवादी प्रताप सेना खोलेगी मोर्चा

बैठक में हिस्सा लेते राष्ट्रवादी प्रताप सेना के पदाधिकारी

अरविंद पाण्डेय, कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
राष्ट्रवादी प्रताप सेना की इलाहाबाद- कौशांबी जनपद की कार्यकारिणी की एक सभा जीरो रोड में प्रतीक सिंह (प्रदेश महासचिव) की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें दोनों जनपदों के सदस्यों ने आरक्षण के मुद्दे पर गहन विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 29 मार्च दिन बृहस्पतिवार को 1:00 बजे सुभाष चौराहे सिविल लाइंस में आरक्षण के विरुद्ध संघर्ष का बिगुल फूंका जाएगा और वहीं से 01 अप्रैल को दिल्ली चलने के लिए आवाहन करें और ज्यादा ज्यादा लोग दिल्ली चले इसका प्रयास रहेगा आज की सभा में उपस्थित - श्री राजकुमार जी, अजीत श्रीवास्तव जी ,राकेश गुप्ता जी, श्री संजीव सचदेवा, दीपक कुमार, अखिलेश कुमार,रवि सिंह,मनीष  मिश्रा,  अरविंद पांडे, राजू केसरवानी, बच्चा सिन्हा ।


Post a Comment

Previous Post Next Post