कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क: इंटरनेट पर इन दिनों योग गुरु बाबा रामदेव की एक तस्वीर ने हलचल मचा दी है। मेरा मन स्वदेशी, मेरा तन स्वदेशी कहने वाले बाबा की एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है।
इस तस्वीर में बाबा रामदेव को विदेशी ब्रांड के जूते पहने देखा गया है. बाबा ने 7 मार्च को गंगा किनारे बैठे हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली। फिर उस तस्वीर को हटाकर एक खास हिस्सा क्रॉप कर दिया और फिर से उसे पोस्ट कर दिया। भगवा कपड़े पहने फोटो के कैप्शन में लिखा था- मां गंगा के तट पर। इस फोटो में बाबा के पैरों में एक जूता दिख रहा था। इस फोटो की जगह बाबा ने फिर एक दूसरी तस्वीर डाली।
नई तस्वीर में कुछ नया नहीं था। वो ही पुरानी तस्वीर थी। अंतर बस ये था कि इस बार फोटो को क्रॉप करके वो जूते वाला हिस्सा हटा दिया गया था। मगर इस नई फोटो में भी बाबा के दूसरे पैर में वो ही जूता पड़ा हुआ था। भूरे रंग वालाय़ और क्रॉप करके दाहिने पैर का जूता भले हटा दिया गया हो, मगर जूते का लेस दूसरी फोटो में भी दिख रहा था।
जिस तस्वीर को हटाया गया, उस पर लोगों ने कहा की ये वुडलैंड का जूता है। हालांकि लोगो को जूम करके देखो, तो एकदम साफ-साफ नहीं दिखता, ब्रैंड का लोगो धुंधला सा दिखता है।
बाबा ने फोटो को क्रॉप करके ये ही हिस्सा हटाया था। ये तस्वीर इंटरनेट पर डलते ही वायरल हो गई। लोगों ने कॉमेंट करके बाबा रामदेव की खूब आलोचना की। बाबा की एक गलती ने उनके स्वदेशी वाले ढोंग की पोल खोल दी है।



