इलाहाबाद। कहीं गला रेत कर हत्या तो कहीं पीट पीट कर ले ली जान... पढ़िए कैसे छ: हत्याओं से दहल उठा इलाहाबाद


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद : एक ओर जहां योगी सरकार के समर्थक उनके एक वर्ष पूरे होने की खुशी में मिठाइयां बांट रहे थे तो वहीं दूसरी ओर हत्यारे एक एक कर हत्या की घटना को अंजाम दे रहे थे। जी हां,  योगी सरकार की ध्वस्त कानून- व्यवस्था पर एक बार फिर से अपराधियों ने जोरदार हमला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशासन में प्रदेश का कोना-कोना असुरक्षित हो गया है। खुले आम घूम रहे अपराधियों को सरकार में संरक्षण मिल रहा है, जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। संगमनगरी इलाहाबाद में आज छ: हत्याओं से पूरे जनपद में हाहाकार मच गया। यहां करेली में पिता के साथ उसकी पुत्री और पुत्री की बेटी की गला रेतकर हत्या की गई तो करछना में एक अधेड़ को पीट पीटकर मार डाला गया अभी पूरा पुलिस महकमा इन दोनो केस को सुलझाने में ही उलझा था कि गंगापार क्षेत्र के में डबल मर्डर की सूचना मिली जिसको सुनकर न सिर्फ इलाहाबादियों की रूह कैंप गई बल्कि पुलिस महकमा भी सन्न रह गया।

करेली में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट दस्ता और फॉरेस्किक एक्सपर्ट ने भी सैम्पल लिए हैं। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से जब खोज की तो शक दामाद उस्मान पर गहरा गया। पुलिस ने दामाद उस्मान को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। तनाव के मद्देनजर क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

ट्रिपल मर्डर की सूचना से फैली सनसनी :
जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद के करेली थाना क्षेत्र में बुजुर्ग मोहम्मद यूनुस (वर्ष), उनकी बेटी सलमा (28) और सलमा की बेटी आईना नौस (5) रहते थे। सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे घर में इनके शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो हड़कंप मच गया। ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर में घुसकर देखा तो तीनों की गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से जब खोज की तो शक दामाद उस्मान पर गहरा गया। पुलिस ने दामाद उस्मान को हिरासत में लिया है। पुलिस इस हत्या तथा इसके कारण जानने के प्रयास में लगी है।

उस्मान की दूसरी बीवी थी सलमा :
मूलरूप से मऊ निवासी मोहम्मद यूनुस अपनी बेटियों तथा बेटे के साथ रहते थे। मृतक का बेटा मोबाइल की दुकान चलाता है। इस हत्या के मामले में उनके दामाद उस्मान पर भी संदेह जताया जा रहा है। किरायेदारी के विवाद पर भी जांच की जा रही है। इनकी दूसरी बेटी शहनाज भी इनके साथ रहती है। सलमा (28) उस्मान की दूसरी बीवी थी। आईना उस्मान की सगी बेटी नही थी। वह सलमा के पहले पति की बेटी थी। पुलिस ने बताया कि दिन में करीब एक बजे किसी ने इनसे दरवाजा खुलवाया था। चायल कौशाम्बी के फकर नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post