सानू सिंह चौहान कवरेज इण्डिया शाहजहांपुर।
शाहजहांपुर/जलालाबाद। जलालाबाद सीओ - बलदेव सिंह खनेडा ने बताया कि बीती रात पुलिस बझेड़ा में गश्त करके आ रही थी पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को देखा तो आवाज दी आवाज देने पर दोनो भागने लगे पुलिस ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा।
कोतवाली पुलिस ने मिर्जापुर पुलिस के सहयोग से लूटकांड के एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा दूसरा लुटेरा भागने में सफल रहा।सी ओ बलदेव सिंह खनेडा ने बताया कि बीती रात पुलिस बझेड़ा में गश्त करके आ रही थी पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को देखा तो आवाज दी आवाज देने पर दोनो भागने लगे ।पुलिस ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा।
पूंछतांछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम कांशीराम पुत्र विश्राम निवासी भमोरी थाना कांट बताया ।पकड़े गए लुटेरे पर 5 हजार का इनाम भी घोषित था।
पकड़े गए लुटेरे ने 2 फरबरी को महिला शिक्षामित्र उर्मिला का एक मोबाइल तथा पर्स जिसमे 630 रुपये की लूट कबूली ।इसके अलावा उसने 3 महीने पहले मदनापुर थानाक्षेत्र में एक व्यापारी टीटू के साथ 42 हजार की लूट भी कबूली।लुटेरे का दूसरा साथी मोनू पुत्र ब्रजपाल निवासी मदनापुर भागने में सफल रहा।लुटेरे के दो साथी प्रदीप निवासी नौसारा जलालाबाद तथा राहुल निवासी मदनापुर जेल में है।
