अभी अभी: यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने डाला वोट, कहा- विकास और सुशासन के लिए, BJP जरूरी

फोटो- ANI 

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
इलाहाबाद के फूलपुर व गोरखपुर लोकसभा सीट पर आज होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्वक कराये जाने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये हैं. चुनाव के लिए प्रदेश को 65 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भी आबंटित की गई हैं. इसके अलावा पुलिस, पीएसी व होमगार्ड के जवानों की अलग से तैनाती की गई है. वहीं बिहार की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान है.

- यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि विकास और सुशासन के लिए, BJP जरूरी है

- यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर के पोलिंग स्‍टेशन पर वोट डालने पहुंचे.

भाजपा ने गोरखपुर से उपेन्द्र दत्त शुक्ला को तथा फूलपुर सीट से कौशलेन्द्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है. सपा ने गोरखपुर से प्रवीण निषाद तथा फूलपुर से नागेन्द्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने गोरखपुर से सुरहिता करीम तथा फूलपुर से मनीष मिश्र को टिकट दिया है.  इन दोनों ही सीटों पर भाजपा, सपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की संभावना है. बसपा ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं खड़े किए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post