कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
जंघई (जौनपुर) जंघई रेलवे स्टेशन पर चल रही टिकट दलाली बंद होने का नाम नहीं ले रही जिससे स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो जंघई रेलवे स्टेशन का आरक्षण केन्द्र पर टिकट दलाल पूरी तरह से सक्रिय हैं और ये सिलसिला आज का नहीं बल्कि बहोत पुराना है, ये बात और है कि शादी ब्याह का सीजन आते ही दलालों की चांदी हो जाती है जिस कारण न सिर्फ लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है बल्कि कंन्फर्म टिकट न मिलने की दशा में उसी टिकट को ज्यादा रेट में खरीदना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- सीट रहे चाहे खाली, चरम पे टिकट दलाली, जंघई में टिकट दलाल सक्रिय, अधिरकारी मौन
आरपीएफ प्रभारी जंघई, रोहतास कुमार लगातार टिकट दलाली पर नकेल कसने और पूरी तरह से दलाला मुक्त स्टेशन होने का दंभ भरते हैं पर स्थिती जस की तस बनी हुई है। हां हम ये कह सकते हैं कि रोहता कुमार के कार्य काल में टिकट दलालों पर कुछ हद तक अंकुश लगा है और इसमें उनकी टीम का भी अहम योगदान है। कवरेज इण्डिया ने पिछले 25 मार्च को 'सीट रहे चाहे खाली, चरम पे टिकट दलाली' नामक शीर्षक से एक खबर लगाई थी जिससे न सिर्फ पूरे महकमें में हड़कंप मच गया बल्कि दलालों के भी कान खड़े हो गए जिसका नतीजा यह हुआ कि लोगों ने कवरेज इण्डिया के चीफ एडीटर को फोन कर नसीहत के साथ ही मीठी धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें- क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर दो दर्जन थानों में नए इंचार्ज
बहरहाल इस समय पूरा क्षेत्र टिकट दलालों के चंगुल से निकलने के लिए कमर कस चुका है, स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार टिकट दलालों की शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों से की गई पर हम सबको इन दलालों से मुक्ति नहीं मिल सकी। यदि यही सिलसिला चलता रहा तो हम सभी इसके खिलाफ एक बड़े आंदोलन की शुरूआत करेंगे। बता दें कि आगामी रविवार को जंघई परिक्षेत्र के तमाम युवा,समाज सेवी आदि ने रेलवे प्रशासन को टिकट दलाली के सम्बंध में एक ज्ञापन देने का मन बनाया है जिसपर इन सभी टिकट दलाली के रोकने व ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करने की मांग होगी। लोगों का यह भी कहना है कि यदि इसके बाद भी रेलवे प्रशासन न चेता तो फिर हम अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- ये दारोगा गालीबाज है, घूसखोर है, पढ़िये इस दरोगा का गाली कांड सिर्फ कवरेज इण्डिया पर
जंघई से टिकट को पूर्ण रूप से खतम करने के अभियान में प्रमुख रूप से मंगला तिवारी, रोहित तिवारी, विजय मिश्रा, विवेक तिवारी, विजय मिश्रा, दीपक मिश्रा, विशाल तिवारी, अवधेश तिवारी, आकाश दुबे, अभिषेक पांडेय, संजय दुबे, रंजीत तिवारी, राकेश तिवारी, धीरज, शुलभ, सूरज, अभिनव, आशीष शुक्ल, सचिन मिश्रा, इंदिल पांडेय आदि हैं।