EMCA के समागम में बोले मंडलायुक्त, आगामी कुंभ में पत्रकारों का अहम रोल, अपनी राय हम तक पहुचाएं


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। आगामी कुंभ में उस व्यक्ति का ख्याल रखा जाए जो सामाजिक पायदान पर सबसे निचले सबसे निचले पायदान पर है और कुंभ मेले में स्नान करने आया हुआ है उसे जब सुविधापूर्वक स्नान करा दिया जाएगा तभी कुंभ का आयोजन सफल माना जाएगा उक्त बातें लगभग प्रमुख वक्ताओं ने आज त्रिवेणी फेस्टिवल में कहीं वक्ताओं ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहीं देश और विदेशी मीडिया से शपथ प्रमुख पत्रकारों ने यह भी अपेक्षा की इस समय कुल परिवर्तन के साथ तकनीक का उपयोग कर मेले को और सुगम बनाया जाए।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा आयोजित मीडिया समागम में मंडलायुक्त डॉ आशीष गोयल ने कहा कि इस बार का कुंभ दिव्य और भव्य होगा वह सभी व्यवसाय की जाएंगी जिससे आम आदमी कुंभ में स्नान करें दुआ अपने धार्मिक आयोजन और परंपराएं पूरी तरह निभाए उन्होंने बताया कि एक विशेष तौर पर तैयार किया जा रहा है जो कुंभ में गाइड का काम करेगा उन्होंने प्रशासनिक दृष्टि से जो तैयारियां की जा रही है उसका ब्यौरा भी रखा मुंबई से आय सी आनंद कहा कि वर्ल्ड की मीडिया आगामी कुंभ को जिज्ञासु दृष्टि से देख रहे हैं लेकिन यहां अभी भी जो व्यवस्थाएं हैं वह निराश करने वाली हैं अभी भी बच्चे दुकानों पर काम कर रहे हैं जन सुविधाओं का अभाव है उन्होंने कमियों की ओर इशारा करते हुए यह अपेक्षा की कि आगामी को इसमें सुधार कर लिया जाए जिससे विदेशी मीडिया यहां आने के बाद अच्छा प्रभाव लेकर जाए।

कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद में मेले में तकनीकों का इस्तेमाल कर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही उन्होंने कहा कि मीडिया से समय-समय पर संवाद होकर व्यवस्थाओं में सुधार किया जाता रहेगा
कुंभ SSP के पी सिंह ने आगामी कुंभ की संरचना को ध्यान में रखकर पुलिस द्वारा किए जा रहे इंतजामों का डरा दिया और कहा कि मेले में प्रदूषण रहित गाड़ियां चलाई जाएंगी और इससे अच्छा से अच्छा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही यहां आने वाले करोड़ों लोगों को संगम तक सुविधापूर्वक पहुंचाने और सुरक्षित वहां से ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं मेला में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है कुल मिलाकर सभी तरह से तरफ से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं जिससे मेले को अच्छा से अच्छा बनाया जा सके अन्य वक्ताओं में वीरेंद्र मिश्र दिल्ली नीतू पांडे दिल्ली प्रांशु मिश्रा लखनऊ आशीष वर्मा दिल्ली के अलावा प्रोफेसर गिरीश त्रिपाठी ने सामाजिक सरोकारों पर अपनी बात रखी और कहा कि समय आ गया है मीडिया आत्म चिंतन कर सामाजिक सरोकारों को प्रमुखता दे प्रोफेसर MP दुबे कुलपति राजस्थान ओपन यूनिवर्सिटी ने कहा कि तीर्थ और यात्रा एक दूसरे को जोड़ने का काम करती आई है जगह जगह मत संप्रदाय के मंदिर एक दूसरे को भाषा और धर्म से जोड़ते हैं मतों से जोड़ते हैं डॉ डीपी दुबे ने कॉमेडी ऐतिहासिकता पर अपनी बात रखी वही दैनिक जागरण के सम्पादक जगदीश जोशी जी कुम्भ को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के मंगल भविष्य का आशीर्वाद ज्ञापित किया ।

मंच का संचालन संयोजक वीरेंद्र पाठक ने किया मंडलायुक्त ने घोषणा की कि जल्द ही एक कमेटी बनेगी जिससे सुझाव वह को लेकर उस पर अमल में लाया जाएगा मेले में काफी संख्या में पत्रकारों ने अपनी बात को रखा उक्त कार्यक्रम माघ मेला प्रशासन पंडाल में प्रारंभ हुआ इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष धीरेंद्र द्विवेदी ने मीडिया डायरेक्टरी का विमोचन कराया सैयद अख्तर ने कुंभ पर अपने अनुभवों को रखा सचिव अमित श्रीवास्तव ने ने धन्यवाद ज्ञापन किया सुबह के सत्र में कुछ दुर्लभ चित्रों व छायाकारों की चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन शंकराचार्य नरेंद्र नाथ महाराज ने किया उनके साथ शंकराचार्य महेश आश्रम जी महाराज विमल देव जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय दंडी संन्यासी प्रबंधन समिति प्रमुख रूप से रहे । साथ ही प्रख्यात भजन गायक मनोज गुप्ता की टीम ने माँ गंगा पर अपने भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया । वही कई नन्हे कलाकारों ने गणेश वंदना व देश प्रेम में राष्ट्र गान से लोगो का दिल जीता । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के वरिष्ठ सदस्य आलोक मालवीय, मुस्ताक आमिर , सर्वेश दूबे, आलोक सिंह , आरिफ राजू , पवन मिश्रा, रोहित शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, धीरज कुमार, प्रभात वर्मा, गिरीश श्रीवास्तव, अरविंद यादव, अनुराग दृवेदी, मोनू रॉबिन समेत सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने मंचासीन अथितियों का स्वागत किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post